VISION & MISION


       भगवान श्रीस्वामिनारायण के सर्वजीवहितावह सिद्धान्त एवं प्रवर्तनीया सद्विद्या भुवि यत्सुकृतं महत् शि. श्लोक-132, पृथ्वीपर सद्विद्या की प्रवृत्ति करने से महान् पुण्य अर्जित किया जा सकता है । क्योंकि इसके माध्यम से ही अज्ञानता और गरीबी को दूर किया जा सकता है ।

सभी सुविधाएं जिन्हें आधुनिक कहा जा सकता है और हमारी सर्वोच्च सांस्कृतिक विरासत यहां पूरी तरह से संरक्षित है।

बच्चों में छीपि हुई अनूठी प्रतिभा को पूरी तरह से विकसित करने का अवसर प्रदान करना संस्था का मूलभूत सिद्धांत है । बच्चोंमें दूसरों के लिए समान रूप से सहायक होने के लिए एकजुटता की भावना विकसित करने का प्रयास किया जाता है। भारतीय संस्कृति,  देशभक्ति, ओर देश को प्राथमिकता देनी की शिक्षा यहाँ दी जाती है ।

इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए और वैदिक संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए । प्राचीन भारतीय संस्कृति के संस्कारोको आधुनिक वैज्ञानिक संसाधनो के साथ अध्ययन अध्यापन कराने के लिए ।

प.पू. गुरुवर्य पुराणी स्वामीश्री हरिप्रियदासजी स्वामीजी के आशीर्वाद से प.पू. शास्त्री श्रीहरिप्रकाश स्वामीजीने गुजरात-गांधीनगर में सत्संग शिक्षा परिषद् ट्रस्टकी स्थापना 1971 में करके विश्वमें सद्विद्या प्रवृत्ती का श्रीगणेश किया ।

Lord Sriswaminarayan's "Sarvajivahitavah" principle and "Pravartania Sadvidya Bhuvi Yatsukritam Mahat" Shi. Verse-132, Great virtue can be earned by inculcating goodwill on earth. Because only through it can ignorance and poverty be eradicated.

All the facilities that can be called modern and our supreme cultural heritage is fully preserved here.

Giving the child the opportunity to fully develop his unique talent is the basic principle of the institution. And an effort is made to develop a sense of solidarity to be equally helpful to others. Children are given here  Indian culture, patriotism and education to give priority to the country.

For the fulfillment of this purpose and for the propagation of Vedic culture. To study and teach the ancient Indian culture with modern scientific resources.

With the blessing of P. P. Purani Swami Shri Haripriydasji  P.P. Shastri Shri Hariprakash Swamiji started the trend of good education in the world by establishing the “Satsang Shiksha Parishad” trust in Gujarat-Gandhinagar in 1971..

Share :