HISTORY

वैदिक कालमें
शिक्षा का संचालन
प्राचीन वैदिक कालमें अपने देशके धार्मिक नेता
ऋषि-महर्षियों के द्वारा ही पूरे राष्ट्र में शिक्षा का संचालन होता था । एवं वे
ही स्वयं बडे बडे गुरुकुलों तथा विद्यापीठों के कुलपति होते थे । मध्यकाल में भी
हमारे मंदिर शिक्षा के बडे बडे केन्द्र होते थे, जहाँ विशालकाय श्रेष्ठ विद्यापीठ
एवं चिकित्सालय भी चलाये जाते थे । आज से दो शताब्दि पूर्व जब श्रीस्वामिनारायण
धर्मका उदय हुआ । तब भी हमारे संत महात्मा लोग छोटे छोटे गाँवो में जाकर जमीन जोत
रहे किसानों के पीछे पीछे घूमकर उनको मूलाक्षरो का ज्ञान देकर धार्मिक पुस्तकोंका
अभ्यास करवाते थे । यानि साक्षरता अभियान चलाते थे । संत महात्मा लोग स्वयं अपने
हाथों से कागज एवं स्याही बनाते थे तथा स्वयं ही पुस्तकें लिखते थे । उनके द्वारा
लिखी गई हजारो पुस्तकें आज भी उपलब्ध हैं । इस प्रकार शिक्षाके प्रचारमें संतोका
बहुत बडा हाथ रहा है ।
Conduct of education in
Vedic period
In
the ancient Vedic period, education was conducted in the whole nation only by
the religious leaders of their country, and he himself was the Vice-Chancellor
of big Gurukuls and Vidyapeeths. Even in medieval times, our temples were great
centers of education, where great schools and hospitals were also run. Two
centuries ago when Shree Swaminarayan Dharma emerged. Even then, our saints
used to go to small villages and follow the farmers who were plowing the land,
giving them the knowledge of alphabets and getting them to practice religious
books. That is, they used to run literacy campaigns. Saint Mahatma people
themselves used to make paper and ink with their own hands and write books on
their own. Thousands of books written by him are available even today. In this
way, saints have played a big role in the promotion of education.
परंतु आज शिक्षा
का स्वरुप बदल चुका है । विश्वमें औद्योगिक क्रान्ति तथा विज्ञान के नये नये
आविष्कारों के कारण आज शिक्षाका एक स्वतंत्र क्षेत्र बन गया है । एवं प्रत्येक
स्त्री-पुरुष के लिए आधुनिक उच्च शिक्षा प्राप्त करना आवश्यक हो गया है । अब सब को
अपने बच्चों को स्कूल भेजना एक प्रकार से अनिवार्य हो चुका है । बच्चो को मंदिरमें
जाना न जाना उनकी इच्छा पर निर्भर करता है । किन्तु स्कूलमें तो अवश्य जाना ही
पडता है । अब हम लोकों को यदि अपनि सांस्कृतिक एवं धार्मिक परम्पराओं को जीवित
रखना है, तो हमारे साधु समाजको आधुनिक शिक्षा के केन्द्रों को संस्थापित करना और
उनका संचालन करना होगा । इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए शिक्षाप्रेमी विवेकशील
सज्जनों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सक्रिय सहयोग से एक ‘सत्संग शिक्षा परिषद्’
नामक संस्था का गठन किया है । गुजरात के लिए उसका प्रमुख कार्यालय गांधीनगर में
रख्खा गया है । यह संस्था एक भारतीय मिशनरी के रुपमें राष्ट्रको अपनी सेवा समर्पित
कर रही है ।
But today the nature of education has changed. Due to the industrial revolution and new inventions of science in the world today education has become an independent field. And it has become necessary for every man and woman to get modern higher education. Now it has become mandatory for everyone to send their children to school in a way. It depends on the desire of the children not to go to the temple. But one must go to school. Now if we are to keep our cultural and religious traditions alive, then our sage society will have to establish and run centers of modern education. For the fulfillment of these objectives, an organization named 'Satsang Shiksha Parishad' has been formed with the direct or indirect active cooperation of prudent gentlemen of education. Its head office for Gujarat is kept at Gandhinagar. This organization is dedicating its service to the nation as an Indian missionary.
स्वतंत्रताके
बाद गुजरात राज्य की स्थापना हुई, एवं उसकी नई राजधानी गांधीनगर का आयोजन किया गया
। तब गुजरात सरकारने कई शिक्षा संस्थाओं को अनेक प्रकार की सुविधाएं देकर गांधीनगर
में स्कूलें शुरू करने के लिए आमंत्रित किया गया उसमें गुरुकुल का प्रथम नंबर था ।
After
independence, the state of Gujarat was established, and its new capital was
organized at Gandhinagar. Then the Government of Gujarat invited many
educational institutions to start schools in Gandhinagar by giving various
facilities, in which Gurukul was the first number.
1973 में
सेक्टर-22, एवं 1975 में सेक्टर -23 की भूमि प्रदान करने में एवं भवन निर्माण
कार्य में गुजरात राज्य के मुख्य नगरनियोजक एच. के. मेवाडाजी का योगदान रहा । एवं
गांधीनगर के तत्कालिन कलेक्टर श्रीचंदुभाइ पटेल महोदयजीने संस्था को आत्मीय मानकर
बहोत बडा योगदान दिया था । अतः हम हंमेशा के लिए उन दोनो के ऋणी रहेंगे ।
In 1973, in
providing the land of Sector-22, and in 1975, Sector-23, and
in the construction work, the Chief Municipal Planner of Gujarat State, H. K.
Mevadaji contributed. And Shree Chandubhai Patel, the
collector of Gandhinagar, had contributed a lot considering the institution to
be intimate. So we will be forever indebted to both of them.
उस समय के
गुजरात राज्य के मुख्य सचिवश्रीने सरकारी भवन एवं स्टाफ क्वार्टर स्कूल शुरु करने
के लिए टोकन रेन्ट पर तात्कालिक संस्था को सुप्रत किए थे । और किराए के भवन में
स्कूल शुरु किया गया था ।
At
that time the Chief Secretary of Gujarat State had handed over the government
building and staff quarters to the immediate institution on token rent for
starting the school. And the school was started in a rented building.
श्रीस्वामिनारायण
गुरुकुल सेक्टर-22, गुरुकुल के भवन की शिलान्यास विधि दिनांक 31-01-1975 को गढपुर
के महान् संत सद्गुरु पुराणी स्वामी श्रीहरिप्रियदासजी की उपस्थितिमें आम्बा शेठ
के वंशज मुम्बइवाले शेठ श्रीधीरजलालाभाइ दुर्लभजीभाई के करकमलों से संपन्न हुई थी
।
Shree
Swaminarayan Gurukul Sector-22, the foundation stone
laying ceremony of the building of Gurukul was done on 31-01-1975
in the presence of great saint Sadguru Purani Swami Shree Haripriydasji of
Gadhpur with the lotus feet of Mumbaiwale Sheth Shree Dhirjalalabhai Durlabhjibhai,
a descendant of Amba Sheth.
गढपुर के महान्
संत सद्गुरु पुराणी स्वामी श्रीहरिप्रियदासजी की उपस्थितिमें गुजरात राज्य के
तत्कालिन मुख्यमंत्री श्रीबाबुभाइ जसभाइ पटेलने दीप प्रागट्य कर एवं भगवान की आरती
करके हजारों नागरिको की उपस्थिति में
दिनांक 26-6-1975 को स्कूलो को शुरु किया गया था ।
The
schools were started on 26-6-1975 in the presence of the great saint of Gadhpur,
Sadguru Purani Swami Shree Haripriyadasji, and the Chief Minister of Gujarat
State Shree Babubhai Jasbhai Patel by lighting the lamp and performing the
aarti of God in the presence of thousands of citizens.
सामाजिक शिक्षा
कार्यों में सचिव श्रीआर. के शाह साहब, श्रीएस. डी. व्यासजी, श्री पी. के. लहेरीजी, का मार्गदर्शन योगदान सदैव मिला है इसीलिए
हम उनके ऋणी है ।
Secretary
in Social Education Affairs Shri R. K Shahji, Shree S. D. Vyasji, Shree P. K.
Laheriji's guidance contribution has always been received, that's why we are
indebted to him.
प्रारंभ में
संस्था के भवन निर्माण कार्यमें आर्थिक समस्या विकट थी तब विदेश स्थित सत्संगी
कच्छी भाईओ को शिक्षा संस्थाओं के नवनिर्माण में अत्यधिक ऋची होने के वजह से इस्ट
आफ्रिका सत्संग मंडल के प्रमुखश्री पटेल देवशीभाइ धनजीभाई, पटेल श्रीलक्ष्मणभाई
भीमजीभाई राघवाणी तथा कच्छ सत्संग स्वामिनारायण मंदिर मोम्बासा के प्रमुखश्री पटेल
करशनभाई प्रेमजीभाइ एवं पटेल केशवलालभाइ प्रेमजीभाई तथा श्रीस्वामिनारायण मंदिर दारेसलाम
के प्रमुख पटेल प्रेमजीभाई देवशीभाई आदि विदेश स्थित सत्संगी भाईओं की आर्थिक
सहायता के द्वारा ही गुरुकुल संस्था का भवन निर्माण कार्य संभव हुआ था ।
Initially,
the financial problem was severe in the construction work of the institution,
then due to being very interested in the new construction of educational
institutions to the Satsangi Kutchi brothers abroad, the heads of the East
Africa Satsang Mandal, Patel Shree Devshibhai Dhanjibhai, Patel Shree
Laxmanbhai Bhimjibhai Raghavani and Kutch Satsang Swaminarayan Temple of
Mombasa. Pramukhshree Patel Shree Karshanbhai Premjibhai and Patel Shree Keshavlalbhai
Premjibhai and the head of Shri Swaminarayan Mandir Dareslam, Patel Premjibhai
Devshibhai, etc. The construction work of the Gurukul institution was possible
only with the financial help of the Satsangi brothers of abroad.
भवनों के
निर्माण कार्य में सेवाभावसे बिना कीसि अपेक्षा से सेवा करनेवाले इंजिनियर
श्रीवाडिलालभाइ एम ठक्कर, श्रीपी. सी. व्यासजी, आर्किटेक्ट श्रीबाबुभाई पटेल तथा
श्रीकिरणभाइ भावसारने बहुत बडी सेवा की है । अतः हम भगवान श्रीस्वामिनारायण के
चरणोमें प्रार्थना करते है की गुरुकुल निर्माण कार्यमें सहायता करने वाले सभी
लोगों पर श्रीहरिकी प्रसन्नता हंमेशा बनी रहे यही श्रीहरि के चरणोमें प्रार्थना है
।
Shri
Vadilalbhai M Thakkar, an engineer who served in the construction work of
buildings without any expectation of service, Shree P. C. Vyasji, architects
Shree Babubhai Patel and Shree Kiranbhai Bhavsar have done a great service.
Therefore, we pray at the feet of Lord Shree Swaminarayan that the happiness of
Shree Hari will always remain on all those who help in the construction of
Gurukul, this is the prayer at the feet of Shree Hari.